वर्ष 2025-26 में होने वाली ई-लाॅटरी के लिए आवश्‍यक अभिलेखों का विवरण

1- आवेदक की एक फोटो।

2- आवेदक का मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई०डी

3- आवेदक के पैन कार्ड की छायाप्रति। 

4- आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति। 

5- निर्धारित हैसियत प्रमाण-पत्र अथवा अधिकृत आयकर वैलुअर द्वारा निर्गत धारित सम्‍पत्ति प्रमाण पत्र। (1.01.2024 के पश्‍चात जारी मान्‍य होंगे) 

6- आवेदन पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप पर शपथ-पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। (फार्मेट के लिए यहां क्लिक करें)

7- इच्‍छुक आवेदक नामिनेशन शपथ पत्र (फार्मेट के लिए यहां क्लिक करें) एवं नामिनी का सहमति शपथ-पत्र (फार्मेट के लिए यहां क्लिक करें) यदि आवश्‍यक समझे तो अपलोड कर सकते हैं। 

8- आई०टी०आर० रिटर्न (आयकर रिटर्न) का विवरण अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। 

9- आवेदक के CBS चेक/बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी/बैंक स्टेटमेंट की फोटोकॉपी।  

10- मदिरा/भांग की दुकानोंं के आवेदन हेतु ई-लाॅटरी पोर्टल पर आवेदन किये जाने हेतु वेबसाइट का विवरण–https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ 

नोट:-

1- ई-लाटरी के प्रथम चरण के आवेदकों को नया पंजीकरण करना अनिवार्य है।

2- एक पैन नंबर पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा।

3- वर्ष 2025-26 हेतु देशी मदिरा, कम्पोजिट दुकान तथा भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप की ई-लाटरी हेतु पंजीकरण करने की सुविधा UP Excise E-Lottery Portal पर दिनांक 14.02.2025 को अपराह्न् 4:00 बजे से उपलब्ध होगी तथा दुकानों पर आवेदन करने और प्रोसेसिंग फीस जमा करने की सुविधा दिनांक 17.02.2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 27.02.2025 को सायं 05:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी I

4- कृपया आवेदन करते समय सही सूचनायें शुद्धता से भरें। अशुद्ध एवं त्रुटिपूर्ण सूचनाओं के कारण आपका आवेदन पत्र अस्‍वीकार हो सकता है अथवा अन्‍य समस्‍यायें उत्‍पन्‍न हो सकती हैं जिसका पूर्ण दायित्‍व आवेदक का होगा। जमा धनराशियों की वापसी किसी भी दशा में नहीं होगी।

5- प्रोसेसिंग फीस का भुगतान UP Excise E-Lottery Portal पर उपलब्‍ध सुविधा के माध्‍यम से ही किया जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के संबंध में अन्‍य किसी माध्‍यम से राज्‍य सरकार अथवा आबकारी विभाग के पक्ष में जमा धनराशियां स्‍वीकार नहीं होंगी, न हीं इनकी वापसी के अनुरोध स्‍वीकार होंगें। इस संबंध में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जाय।

6- आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र (अधिकतम 100 KB pdf Format मे) अपलोड किया जाना अनिवार्य है, अन्यथा की दशा में आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

7- भुगतानित प्रोसेसिंग फीस की धनराशि किसी भी दशा में वापस नहीं होगी।

8- अभिलेख अपलोड करने हेतु बनायी जाने वाली कम्प्युटर फाइल निर्धारित फॉर्मेट फोटो (20-50 KB jpg, jpeg Format में)/हैसियत प्रमाण-पत्र अधिकतम 200 KB pdf Format मे/(अन्य अभिलेख अधिकतम 100 KB pdf Format मे) की ही होनी चाहिये। आवेदन पत्र प्रस्‍तुत करते समय अपलोड होने वाले अभिलेखों की कम्‍प्‍युटर फाइलें निर्धारित फार्मेट एवं साइज में पहले से तैयार कर लें।

वर्ष 2025-26 हेतु दुकानों की प्रासेसिंग फीस का का विवरण

क्र.सं. फुटकर दुकान का प्रकार आवेदन पत्र की प्रासेसिंग फीस (रुपये में) 

जनपद गौतमबुद्ध नगर के विकास प्राधिकरण क्षेत्रों एवं इसकी सीमा से 03 कि.मी. की परिधि के क्षेत्रांतर्गत गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर के नगर निगम आच्छादित क्षेत्र व इसकी सीमा से 03 कि.मी. की परिधि के क्षेत्रांतर्गत स्थित दुकानें

(श्रेणी-1)

श्रेणी-1 को छोड्कर अन्य नगर निगम व इसकी सीमा से 03 कि.मी. की परिधि के क्षेत्रांतर्गत स्थित दुकानें

(श्रेणी-2)

नगर पालिका  व इसकी सीमा से 03 कि.मी. की परिधि के क्षेत्रांतर्गत स्थित दुकानें

(श्रेणी-3)

नगर पंचायत व इसकी सीमा से 01 कि.मी. की परिधि के क्षेत्रांतर्गत स्थित दुकानें

(श्रेणी-4)

ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत स्थित दुकानें

(श्रेणी-5)

1 देशी मदिरा ₹65,000/- ₹60,000/- ₹50,000/- ₹45,000/- ₹40,000/-
2 कम्पोजिट दुकान ₹90,000/- ₹85,000/- ₹75,000/- ₹65,000/- ₹55,000/-
3 मॉडल शॉप ₹1,00,000/- ₹90,000/- ₹80,000/- ₹70,000/- ₹60,000/-
4 भांग ₹25,000/- ₹25,000/- ₹25,000/- ₹25,000/- ₹25,000/-

मदिरा एवं भांग की फुटकर दुकानों के ई-लाटरी हेतु समय-सारणी

क्र.सं.

प्रथम चरण 

दिनांक 

1 समस्त देशी मदिरा/कंपोजिट/भांग की फुटकर दुकानों एवं माडल शाप्स की सूची, सम्बन्धित देयताओं एवं आवश्यक अर्हताओं के विवरण के साथ तैयार करने एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दुकानों का वर्ष 2025-26 का डेटा भरने एवं ई-लाटरी हेतु दुकानों को मार्क करने की अन्तिम तिथि व समय 13.02.2025 को सायं 6:00 बजे तक
2 ई-लाटरी हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ करने की तिथि व समय 14.02.2025 को अपरान्ह 4:00 बजे से
3 ई-लाटरी हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने आवेदन करने एवं प्रोसेसिंग फीस का भुगतान प्रारम्भ करने की तिथि व समय 17.02.2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से
4 ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि व समय 27.02.2025 को सायं 5:00 बजे तक
5 ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्रों का परीक्षण करके आवेदन पत्रों को ई-लॉटरी हेतु मार्क करके डाटा लॉक करने की अन्तिम तिथि व समय 04.03.2025 को सायं 5:00 बजे तक
6 प्रथम चरण की ई-लाटरी की तिथि /समय एवं स्थल 06.03.2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से समाप्ति तक जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर
7 प्रथम चरण के आवंटियों द्वारा देयताओं को जमा करने की अंतिम तिथि व समय 11.03.2025 को सायं 5:00 बजे तक

क्र.सं.

द्वितीय चरण

दिनांक

1 द्वितीय चरण की ई-लाटरी हेतु दुकानों को मार्क करने की अन्तिम तिथि व समय 12.03.2025 को सायं 5.00 बजे तक
2 द्वितीय चरण की ई-लाटरी हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने एवं प्रासेसिंग फीस का भुगतान करने की तिथि व समय 13.03.2025 को अपरान्ह 4:00 बजे से
3 द्वितीय चरण की ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि व समय 20.03.2025 को सायं 5.00 बजे तक
4 ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्रों का परीक्षण करके आवेदन पत्रों को ई-लॉटरी हेतु मार्क करके डाटा लॉक करने की अन्तिम तिथि व समय 23.03.2025 को सायं 5.00 तक
5 द्वितीय चरण की ई-लाटरी की तिथि व समय एवं स्थल  

25.03.2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से समाप्ति तक जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर

6 द्वितीय चरण के आवंटियों द्वारा देयताओं को जमा करने की अंतिम तिथि व समय 28.03.2025 को सायं 5:00 बजे तक

क्र.सं.

तृतीय चरण

दिनांक

1 तृतीय चरण की ई-लाटरी हेतु दुकानों को मार्क करने की अन्तिम तिथि व समय 28.03.2025 को रात्रि 12:00 बजे तक
2 तृतीय चरण की ई-लाटरी हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने एवं प्रासेसिंग फीस का भुगतान करने की तिथि व समय 29.03.2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से
3 तृतीय चरण की ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि व समय 04.04.2025 को सायं 5.00 बजे तक
4 ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्रों का परीक्षण करके आवेदन पत्रों को ई-लॉटरी हेतु मार्क करके डाटा लॉक करने की अन्तिम तिथि व समय 06.04.2025 को सायं 5.00 तक
5 तृतीय चरण की ई-लाटरी की तिथि व समय एवं स्थल 08.04.2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से समाप्ति तक जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर
6 तृतीय चरण के आवंटियों द्वारा देयताओं को जमा करने की अंतिम तिथि व समय 15.04.2025 को सायं 5:00 बजे तक