लखनऊ-आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 में आबकारी विभाग द्वारा ऐतिहासिक राजस्व ₹52,297.08 करोड़ अर्जित किया गया है।
▪️आबकारी मंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा गत वर्ष 2023-24 में प्राप्त राजस्व से ₹6,726.61 करोड़ अर्थात् 14.76 प्रतिशत अधिक है। 2024-25 में 52,297.08 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है,जो अब तक का सर्वाधिक वार्षिक राजस्व है।
▪️उन्होंने कहा कि यह गत वर्ष 2023-24 में प्राप्त राजस्व ₹45,570.47 करोड़ से ₹6,726.61 करोड़ अर्थात् 14.76 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2022-23 में आबकारी विभाग द्वारा ₹41,252.24 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया था।
▪️उन्होंने कहा कि इस प्रकार वर्ष 2023-24 में प्राप्त राजस्व 45,570.47 करोड़ वर्ष 2022-23 की तुलना में 4,318.23 करोड़ अर्थात् 10.47 प्रतिशत अधिक था। प्रतिशत दर में इस वित्तीय वर्ष की बढ़ोत्तरी (14.76 प्रतिशत) पिछले वित्तीय वर्ष की बढ़ोत्तरी (10.47 प्रतिशत) से अधिक है।
▪️आबकारी मंत्री ने कहा कि वर्ष 2025-26 हेतु मदिरा,बीयर की फुटकर बिक्री की दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया है।
▪️आबकारी मंत्री ने बताया कि विदेशी मदिरा एवं बीयर की पृथक-पृथक दुकानों की जगह अब कम्पोजिट दुकानें बनाई गई हैं,जहॉ विदेशी मदिरा एवं बीयर की एक साथ बिक्री अनुमन्य की गयी है।
▪️उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में विदेशी मदिरा की 6,563 दुकानें तथा बीयर की 5,970 दुकानें थी, इस प्रकार विदेशी मदिरा एवं बीयर की कुल 12,533 दुकानें संचालित थी, जिसको वर्ष 2025-26 में घटाकर 9,362 कम्पोजिट दुकानें खोली गयी, जिसमें से प्रथम चरण की ई-लाटरी में 9,316 दुकानों का तथा द्वितीय चरण की ई-लाटरी में शेष बची 46 दुकानों का व्यवस्थापन सम्पन्न कराया गया।
▪️उन्होंने कहा कि दुकानों की संख्या में कमी के बाद भी प्रदेश का आबकारी राजस्व सुरक्षित रहा।ई-लाटरी की प्रक्रिया में प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में विभाग को 2,318.77 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
▪️आबकारी मंत्री ने औद्योगिक हित में आबकारी विभाग से हुए एम.ओ.यू. की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था 01 ट्रिलियन डालर किये जाने की महत्वाकांक्षी योजना में आबकारी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
▪️आबकारी मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग द्वारा 30 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 24,049 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 7.04 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
▪️उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को पी.ओ.एस.मशीन सहित ऑनलाइन किये जाने एवं एण्ड टू एण्ड सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के दृष्टिगत IESCMS लागू किया गया है।
▪️ आबकारी मंत्री ने बताया कि दुकानवार मदिरा उठान की ऑनलाइन मॉनिटरिंग एवं मदिरा की बोतलों की वैधता की पहचान एवं एम.आर.पी. की जानकारी हेतु मोबाइल ऐप का विकसित कराया गया है।