IMPORTANT

FL PAID INDENTING

अति महत्वपूर्ण
समस्त FL-3/3A, FL-1/1A और FL-2 अनुज्ञापन द्वारा संबंधित प्रभारी आबकारी अधिकारी (विदेशी मदिरा)
आप अवगत हैं कि विदेशी मदिरा सप्लाई चेन में पेड इंडेटिंग की व्यवस्था 4th और 5th फरवरी की मध्य रात्रि 12:00 बजे से IESCMS पोर्टल पर लागू कर दी जाएगी। तदक्रम में ऐसे समस्त इंडेट जिनके सापेक्ष आसवनी द्वारा निकासी दी जा सकती हैं अथवा निकासी योग्य हैं, उनकी निकासी हेतु समय सीमा निम्‍नवत निर्धारित है-
FL-2 अनुज्ञापन द्वारा इंडेंट लगाए जाने की समय सीमा- 4th फरवरी 16:00 hr (सांय 4 बजे तक)
संबंधित सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा FLB-11 अप्रूव करने की समय सीमा- 4th फरवरी 18:00 hr (सांय 6 बजे तक)
उक्त के अतिरिक्त ऐसे समस्त इंडेट जिनके सापेक्ष निकासी उक्त समय सीमा के भीतर नहीं दी जा सकती है, चाहे वह किसी भी स्तर पर लंबित हो (PD-20, FLB-11 या Draft TP), उन्हें कैंसिल कर दिया जाए।