उत्तर प्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक मे नई आबकारी नीति लाने की तैयारी है, जिसमें शराब के फुटकर कारोबार के लाइसेंस के लिए ई-लॉटरी हो सकती है। फिलहाल उनके लाइसेंस का नवीनीकरण करने पर शासन ने कोई फैसला नहीं लिया है और इस पर मंथन जारी है। आबकारी विभाग ने आसवनियों एवं यवासवनियों/द्राक्षासवनियों के लाइसेंस का नवीनीकरण के लिए 28 फरवरी तक पोर्टल पर आवेदन मांगे हैं।
Aasvaniyo, Yasvaniya Drachasvaniyo Dvara Anugyapno ko navinikan Related