फुटकर अनुज्ञापनों के निरीक्षण में पाई गई अनिय‍मितताओं/उल्‍लंघन पर प्रशमन धनराशि का विवरण

क्र० सं० अनियमितता/उल्लंघन का प्रकार प्रथम बार

(रु० में)

द्वितीय बार

(रु० में)

तृतीय बार

(रु० में)

1 निर्धारित समय से पूर्व अथवा पश्चात् दुकान का खुला पाया जाना। 2,500 3,000 5,000
2 अनधिकृत विक्रेता द्वारा बिक्री करते हुये पाया जाना। 5,000 7,000 10,000
3 स्टाक रजिस्टर माँगने पर न प्रस्तुत करना। 10,000 15,000 20,000
4 स्टाक रजिस्टर अद्यतन न भरा जाना। 10,000 15,000 20,000
5 बोतलों और पौव्वों या उनके लेबुलों, सुरक्षा प्रणाली अथवा बार कोड पिल्फर प्रूफ कैप या सील से बिगाड़ करना। 10,000 15,000 20,000
6 अनुज्ञापित परिसर में कैरामल, रंग, सुगंधि, सुरक्षा प्रणाली/श्रिंक स्लीव अथवा बारकोड, लेबुल, कैप्सूल, मुहर अथवा अन्य अपायकर सामग्री का पाया जाना। प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए निरस्‍तीकरण की कार्यवाही किया जाना।
7 बिक्री में वृद्धि हेतु ग्राहक को प्रलोभन देना, जुआ अथवा नृत्य का आयोजन करना। 5,000 7,000 10,000
8 ड्यूटी पेड स्टाक को अनधिकृत परिसर/ गोदाम में संचित करना। 20,000 25,000 30,000
9 लेखानुसार मात्रा से अधिक ड्यूटी पेड स्टाक का पाया जाना। 25,000 30,000 50,000
10 मदिरा का जलापमिश्रण/तनुकरण पाया जाना/उच्च श्रेणी की मदिरा में निम्न श्रेणी की मदिरा का अपमिश्रण। निरस्‍तीकरण सहित अन्‍य सुसंगत धाराओं में भी कार्यवाही
11 खुली मदिरा की बिक्री किया जाना। 5,000 10,000 15,000
12 मद्य निषेध, दिवसों/बन्दी के दिनों में मदिरा की बिक्री किया जाना। 30,000 40,000 50,000
13 बिना अनुमति परिसर में परिवर्तन करना। 20,000 25,000 30,000
14 निर्धारित एम०आर०पी० से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय। 75,000 1,50,000 लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही
15 अनुज्ञापित परिसर के बाहर नियमानुसार साइनबोर्ड न लगा पाया जाना। साइन बोर्ड में आवश्यक सूचना अंकित न करना अथवा त्रुटिपूर्ण ढंग से अंकित करना। 5,000 10,000 20,000
16 दुकान में सफाई की समुचित व्यवस्था न पाया जाना। 2,000 5,000 10,000
17 किसी एक विशेष दुकान हेतु निर्गत मदिरा का दूसरी दुकान पर पाया जाना। 25,000 50,000 लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही
18 विदेशी मदिरा/बियर/माडल शाप पर प्रत्येक त्रैमास में गत वर्ष के आलोच्य अवधि में उठाई गई मदिरा की मात्रा पर सन्निहित राजस्व के बराबर राजस्व के समतुल्य मदिरा/बियर का उठान बाध्यकारी है, इसका अनुपालन सुनिश्चित न किए जाने की दशा में 50,000 50,000 निरस्तीकरण की कार्यवाही
19 अन्य कोई अनियमितता, जो क्रमांक 01 से 18 तक पर अंकित न हो। 2,000 5,000 10,000

Breach [Retail].doc