• लखनऊ-प्रदेश में आज देशी मदिरा की 15906 दुकानों, 9341 कम्पोजिट शॉप्स,भांग की 1317 दुकानों तथा 430 मॉडल शॉप्स का व्यवस्थापन संपन्न हुआ।
  • देशी मदिरा की 16052 दुकानों, 9362 कम्पोजिट शॉप्स, भांग की 1459 दुकानों तथा 435 मॉडल शॉप्स के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रदेश के 75 जिलों में एन.आई.सी.राज्य स्तरीय इकाई एवं जिला स्तरीय इकाईयों के विशेषज्ञों के तकनीकि सहयोग एवं मार्गदर्शन में सम्पादित की गई।
  • समें देशी मदिरा की 15906 दुकानों, 9341 कम्पोजिट शॉप्स, भांग की 1317 दुकानों तथा 430 मॉडल शॉप्स का व्यवस्थापन हुआ।
  • इन दुकानों के व्यवस्थापन से लगभग ₹ 4278.8 करोड़ की लाइसेंस फीस राज्य सरकार को प्राप्त होगी। देशी मदिरा की व्यवस्थित हुई दुकानों में लगभग 75.80 करोड़ बल्क लीटर कोटा व्यवस्थित हुआ।
  • ई-लॉटरी के प्रथम चरण के उपरांत बची हुई देशी मदिरा की 146, 21 कम्पोजिट शॉप्स, भांग की 142 दुकानों तथा 05 मॉडल शॉप का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के द्वितीय चरण में संपन्न कराया जायेगा।
  • आज संपन्न हुए ई-लॉटरी के प्रथम चरण के अनंतिम आवंटियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने आवंटनादेश संबंधित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से कल दिनांक 07.03.2025 को संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं तथा आवंटित दुकान से संबंधित निर्धारित देयताएं अनिवार्य रूप से दिनांक 12.03.2025 तक जमा करना सुनिश्चित करें।

Data Source


UP EXCISE DEPT (@upexcise) on X 👉https://x.com/upexcise/status/1897642126613082428