लखनऊ-दिनांक मार्च 04,2025 को निर्गत अर्द्ध शासकीय पत्र संख्या-7617/दस-लाइसेंस-367/ सुझाव आबकारी नीति/2025-2026,प्रयागराज दिनाँक 06.02.2025 के अन्तर्गत आबकारी दुकानों यथा-देशी मदिरा, कम्पोजिट दुकानों,भाँग की दुकानों तथा मॉडल शॉप्स का ई-लॉटरी के माध्यम से व्यवस्थापन कराये जाने हेतु समय-सारिणी प्रकाशित करायी गयी है।
उक्त समय-सारिणी के अनुसार प्रदेश में स्थित फुटकर दुकानों हेतु ई-लॉटरी पोर्टल पर दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षो से NIC द्वारा विकसित ई-लॉटरी पोर्टल के माध्यम से दुकानों का व्यवथापन/ई-लॉटरी सफलतापूर्वक करायी जा रही है।
इस सम्बन्ध में संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस प्रक्रिया को प्रभावित करके किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में दुकानो का आवंटन कराया जा सकता है। सत्यता यह है कि ई-लॉटरी की प्रक्रिया पूर्णतया सुरक्षित एवं निष्पक्ष है,जिसमें सभी आवेदकों के चयनित होने की बराबर संभावना रहती है तथा इसमें किसी भी प्रकार का मानव हस्तक्षेप संभव नहीं है। अतः ऐसे किसी भी दुष्प्रचार से सतर्क रहें तथा जालसाजों/दलालों द्वारा दिये जा रहे प्रलोभन से स्वयं को बचाते हुए,ई-लॉटरी को पूर्णतः सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
इस सम्बन्ध में किसी भी शिकायत को दर्ज करने हेतु इन नंबर्स – 7838522111, 9140095228, 8318976636, 7985020998, 9453090579, 9044060401, 9454466049,7267941256 एवं 9454466033 पर सम्पर्क किया जा सकता है।