आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी हेतु पंजीकरण दिनांक 14.02.2025 से आरम्भ हुए थे। दिनांक 17.02.2025 से पंजीकरण के साथ आवेदन भी आरम्भ हो गये थे एवं पंजीकरण तथा आवेदन दोनों ही आज दिनांक 28.02.2025 को सायं 5:00 बजे तक आनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पर प्राप्त किये गये हैं। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन थी तथा आवेदक द्वारा समस्त अभिलेख एवं प्रोसेसिंग फीस आनलाइन ही जमा किये जाने थे। भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक है एवं जो अन्य किसी कारण से अनर्ह नहीं है, वो आवेदन कर सकता था। ई-लाटरी दिनांक 06.03.2025 को खोली जाएगी तथा पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अनुज्ञापियों को वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। आज आवेदन प्राप्त करने के अंतिम दिन दिनांक 28.02.2025 की सायं 5:00 बजे तक प्रदेश की कुल 27,308 फुटकर दुकानों हेतु कुल 414676 आवेदन किये गए हैं तथा रू 2262.26 करोड़ प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्राप्त हुई है।