- मदिरा एवं भांग की दुकानों हेतु अब तक हुए 01 लाख से अधिक आवेदन
- आबकारी विभाग को प्रोसेसिंग फीस के रूप में मिले 572.20 करोड़ रुपये
- प्रदेश में देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन हेतु आज 23 फरवरी की सायं तक कुल 109514 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं और इससे 572.20 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मिली है।